पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में दामाद के साथ ससुरालवालों के साथ आपसी विवाद हुआ, जिसके बाद दामाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-गुमला के गांव अंधविश्वास के कुचक्र में, बीमारी में झाड़ फूंक से हो रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक दुबराजपुर गांव निवासी प्रदीप भुइमाली की शादी बीते 6 साल पहले राजापुर गांव के निर्मल भुइमाली की पुत्री शिवली भुइमाली के साथ हुई थी. प्रदीप शादी के तीन साल बाद वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रह रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि धर्मखांपाड़ा गांव के पास एक शव पड़ा है.