झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले, परिजनों ने किया था शादी से इनकार - शादी ने इनकार पर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

पाकुड़ में अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिमरीटोला गांव लड़का-लड़की के आत्महत्या का मामला सामने आया है. गांव में परिजनों के शादी से इनकार करने पर एक प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया.

Lover couple committed suicide in Pakur
अमड़ापाड़ा थाना

By

Published : Apr 15, 2021, 3:07 PM IST

पाकुड़: जिला में अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिमरीटोला गांव के एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. सिमरीटोला गांव के 25 वर्षीय बबलू पहाड़िया और उसकी 21 वर्षीय प्रेमिका के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करने को लेकर अपने-अपने परिजनों को दी.

इसे भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री साइमन मरांडी पंचतत्व में विलीन, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने दी अंतिम विदाई

युवक-युवती के परिजनों ने यह कहकर शादी से इनकार कर दिया कि हम दोनों के परिजन एक दूसरे रिश्तेदार है और ऐसे में शादी हो पाना संभव नहीं है. इसी बात से नाराज प्रेमी-प्रेमिका ने गांव के पास ही आत्महत्या कर ली. जैसे ही मामले की सूचना परिजनों को मिली तो दोनों का शव गांव लाया गया. खबर पूरे गांव में फैल गई, इसको लेकर दोनों परिवार के साथ-साथ इलाके में मातम पसरा है. मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी.
अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में युवक-युवती ने आत्महत्या की है. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल गांव पहुंच कर जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अगर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया तो दोनों के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details