झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में महागठबंधन है मजबूत, नफरत की राजनीति करने वाली बीजेपी को सभी सीटों पर देंगे शिकस्त - पाकुड़ न्यूज

झारखंड लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मकसद भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देना है, साथ ही कांग्रेस का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की 14 सीटों पर हराना है.

झारखंड में महागठबंधन है मजबूत

By

Published : Mar 23, 2019, 12:19 AM IST

पाकुड़: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मकसद नफरत की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देना है. राज्य के कई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है. साथ ही कांग्रेस का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की 14 सीटों पर हराना है.

झारखंड में महागठबंधन है मजबूत

राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह महागठबंधन ने तय कर लिया है. 24 मार्च को झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन, कौन दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इसका खुलासा भी कर देंगे. महागठबंधन धर्म का हम सभी दल पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. ये बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कही.
आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति कर रही है और इनके नेता बेमतलव की बयानबाजी भी कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए इस बयानबाजी की एम से मसूद, ओ से ओसामा, डी से दाऊद एवं आई से आईएसआई से आखिर देश को क्या संदेश जा रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान गंभीर है और पार्टी ऐसे बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है.

गोड्डा लोकसभा सीट पर पार्टी के पुराने कद्दावर नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी द्वारा की गई दावेदारी को लेकर आलम ने कहा कि कांग्रेस संथाल परगना में मजबूत है और इसलिए उन्होंने गोंडा सीट पर अपना डिमांड रखा. उन्होंने कहा कि फुरकान की दावेदारी को इसलिए दरकिनार किया नहीं जा सकता क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव में हुए महज कुछ वोटों से हारे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी वह मानने के लिए फुरकान अंसारी तैयार हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details