पाकुड़: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मकसद नफरत की राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देना है. राज्य के कई संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है. साथ ही कांग्रेस का लक्ष्य भाजपा को प्रदेश की 14 सीटों पर हराना है.
राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह महागठबंधन ने तय कर लिया है. 24 मार्च को झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन, कौन दल किस सीट पर चुनाव लड़ेगा इसका खुलासा भी कर देंगे. महागठबंधन धर्म का हम सभी दल पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे. ये बातें कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कही.
आलमगीर आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नफरत की राजनीति कर रही है और इनके नेता बेमतलव की बयानबाजी भी कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किए गए इस बयानबाजी की एम से मसूद, ओ से ओसामा, डी से दाऊद एवं आई से आईएसआई से आखिर देश को क्या संदेश जा रहा है के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान गंभीर है और पार्टी ऐसे बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है.