झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा जिला पुलिस के जवान की पाकुड़ में मौत, बांसलोई नदी में डूबने से गई जान

पाकुड़ में दुर्गा पूजा की ड्यूटी पर आए लोहरदगा जिला बल के जवान की बांसलोई नदी में डूबने से मौत हो गई. हादसा शनिवार को हुआ, घटना की सूचना पर घर में कोहराम मचा है.

Lohardaga district police jawan dies due to drowning in Bansloi river in Pakur
लोहरदगा जिला पुलिस के जवान की पाकुड़ में मौत

By

Published : Oct 16, 2021, 2:16 PM IST

पाकुड़ : दुर्गा पूजा की ड्यूटी पर पाकुड़ आए लोहरदग्गा जिला बल के जवान की नदी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर एसपी सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी और जवान अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पति की इश्कियां पता चलने पर बीवी कर रही थी कुटाई, तभी प्रेमिका की हो गई एंट्री और फिर घर बन गया रणभूमि


जानकारी के अनुसार, लोहरदगा जिला बल के 20 वर्षीय जवान जितेंद्र लोहरा की प्रतिनियुक्ति पाकुड़ जिले में की गई थी. इस जवान की ड्यूटी दुर्गा पूजा के लिए महेशपुर थाने में लगाई गई थी. शनिवार को जितेंद्र अपने साथियों के साथ बांसलोई नदी में नहाने गया था और इसी दौरान दो जवान गहरे पानी में चले गए. एक जवान को किसी तरह दूसरे साथियों ने बाहर निकाल लिया लेकिन जितेंद्र का पता नहीं चल सका. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचे लगभग एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला.

जैप-9 में कर रहा था ट्रेनिंग

बाद में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया. एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि लोहरदग्गा जिले में तैनात जितेंद्र जैप 9 में ट्रेनिंग कर रहा था. दुर्गा पूजा में पाकुड़ जिले में इसकी प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसपी ने बताया कि जवान शनिवार को नदी में अपने अन्य साथियों के साथ नहाने गया था. यहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई. एसपी ने बताया कि मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है.

घरवालों का रो-रोकर बुराहाल

घटना की सूचना पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर लिखे जाने तक परिजन पाकुड़ नहीं पहुंच सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details