पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. जिसके बाद पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के घोषित प्रत्याशी दानियल किस्कु प्रत्याशी के घर खुशी का माहौल बना हुआ है. उम्मीदवारी के रूप में नाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ता भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने भरोसा कर उन्हें उम्मीदवार बनाया है और वह पार्टी के भरोसे को बरकरार रखेंगे.
दानियल ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र जिले में नहीं बल्कि देश के सबसे पिछड़ा क्षेत्र में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यहां एक ही दल और परिवार के विधायक वर्षों से राज किया है और इस क्षेत्र का विकास के नाम पर यहां के लोगों को छलने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के साथ कई मुद्दे हैं और इन सभी मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. विधायक ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि यहां की जनता हमारा साथ देगी और भाजपा को जिताने का काम करेगी.