झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand assembly election 2019: दानियल किस्कु ने टिकट मिलने पर जताई खुशी - लिट्टीपाड़ा उम्मीदवार दानियल किस्कु

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. 81 में से भाजपा ने 52 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. जिनमें लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर दानियल पर विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है.

दानियल किस्कु ने जताई खुशी

By

Published : Nov 10, 2019, 11:16 PM IST

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. जिसके बाद पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के घोषित प्रत्याशी दानियल किस्कु प्रत्याशी के घर खुशी का माहौल बना हुआ है. उम्मीदवारी के रूप में नाम की घोषणा के बाद कार्यकर्ता भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने भरोसा कर उन्हें उम्मीदवार बनाया है और वह पार्टी के भरोसे को बरकरार रखेंगे.

दानियल किस्कु ने जताई खुशी

दानियल ने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र जिले में नहीं बल्कि देश के सबसे पिछड़ा क्षेत्र में जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यहां एक ही दल और परिवार के विधायक वर्षों से राज किया है और इस क्षेत्र का विकास के नाम पर यहां के लोगों को छलने का काम किया है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य के साथ कई मुद्दे हैं और इन सभी मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. विधायक ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि यहां की जनता हमारा साथ देगी और भाजपा को जिताने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें-BJP का टिकट पाकर गदगद हुए लालू के पूर्व सिपहसालार, कहा- RJD पूरी तरह हो चुकी है साफ

यहां उल्लेखनीय है लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है और इस सीट पर वर्ष 1977 से अबतक झारखंड मुक्ति मोर्चा के कब्जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रखंड हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और दुमका जिले के गोपीकांदर को गोद लिया था. इस क्षेत्र के लोगों की तकदीर और क्षेत्र की तस्वीर बदलने की बात भी कही थी. यह सीट भाजपा के लिए एक चेलेंज के रूप में है और यही कारण है कि दानियल किस्कु को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details