झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में शराब दुकान कर्मियों ने कर दी एजेंसी कोऑर्डिनेटर की पिटाई, वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित हैं कर्मी - Jharkhand News

पाकुड़ में उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित शराब दुकान कर्मियों और एजेंसी कोऑर्डिनेटर के बीच बहस हो गई. जहां कर्मियों ने एजेंसी कोऑर्डिनेटर की पिटाई कर दी.

workers beat up agency coordinator in Pakur
workers beat up agency coordinator in Pakur

By

Published : Jul 20, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 3:37 PM IST

पाकुड़:जिला समाहरणालय (Pakur District Collectorate) स्थित उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में शराब दुकान में काम कर रहे दर्जनों कर्मियों ने एजेंसी कोऑर्डिनेटर की जमकर पिटाई कर दी. कर्मियों का आक्रोश देख उत्पाद अधीक्षक कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए. कार्यालय कर्मी और अधिकरियों ने किसी तरह एजेंसी कोऑर्डिनेटर को बचाया और शराब दुकान के कर्मियों को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें:9 सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं का जोरदार प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी

क्या है पूरा मामला:जानकारी के मुताबिक ईगल हंटर कंपनी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड शराब दुकान में शराब की बिक्री के लिए कर्मियों को बहाल किया था और बहाली के बाद कंपनी ने कर्मियों को तीन माह का वेतन नहीं दिया. जिसके बाद जिला के सभी शराब दुकान कर्मी दुकान को बंद कर अपना इस्तीफा देने उत्पाद अधीक्षक के पास पहुंचे थे. कर्मियों ने उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार को अपनी समस्या बताई और एजेंसी कोऑर्डिनेटर से वेतन की मांग करने पर गाली गलौज करने व मारने पीटने की धमकी देने का आरोप भी लगाया.

देखें वीडियो

बात करने के दौरान भड़के कर्मी: उत्पाद अधीक्षक ने एजेंसी कोऑर्डिनेटर को अपने कार्यालय में बुलाया. जहां कर्मियों की ओर से लगाए गए आरोप को लेकर बात करने के दौरान एजेंसी के कोऑर्डिनेटर व कर्मियों के बीच बहस शुरू हो गयी. इसी दौरान कर्मियों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद उत्पाद अधीक्षक अपना कार्यालय छोड़ भाग खड़े हुए. हालांकि विभाग के अन्य कर्मी व अधिकारी वहां पहुंचे और आक्रोशित कर्मियों को शांत कराया.

उत्पाद अधीक्षक ने मारपीट की घटना को संज्ञान में लेने से किया मना: इस मामले में एजेंसी कोऑर्डिनेटर प्रिय प्रकाश ने बताया कि हमने किसी कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है. वहीं उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को वह संज्ञान में नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि शराब दुकान में काम कर रहे कर्मियों को वेतन नहीं मिला है, इसको लेकर विभाग के वरीय अधिकरियों को पत्राचार किया जायेगा.

Last Updated : Jul 20, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details