पाकुड़ : कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विपदा की इस घड़ी में गरीब वर्गों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों एवं कार्डधारियों को राशन मुहैया कराने के लिए भी पूरी तरह ताकत झोंके हुए है.
राशन दुकानों के लाइसेंस निलंबित. जिला प्रशासन ने जिले के सात ऐसे राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है जिन्होंने खाद्यान्न की उपलब्धता के बावजूद उसका वितरण कार्डधारियों एवं जरूरतमंदों के बीच नही किया था.
जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने बताया कि सदर प्रखंड के नवीनगर के राशन डीलर विजय कुमार प्रामाणिक, अताउर रहमान, चांचकी पंचायत के जहानारा बेगम, सोनाजोडी पंचायत के यूनुस अंसारी, हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठी पंचायत के विष्णु स्वयं समूह, महेशपुर प्रखंड के बाबुदाहा पंचायत के पानमुनी हेम्ब्रम, बासकेन्द्री पंचातय के स्वयं सहायता समूह हरीशपुर का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःबोकारो जिले में कोरोना को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं, ग्रामीण भागों में उड़ रही हैं नियमों की धज्जियां
डीएसओ ने बताया कि 24 घंटे के अंदर निलंबित दुकानों की निकटतम दुकानों से टैग कर खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है.