पाकुड़: चीनी उठाओ में लापरवाही करने वाले जिले के 9 डीलरों का लाइसेंस आपूर्ति विभाग ने निलंबित कर दी है. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन और अनलॉक वन के दौरान प्रशासन जहां जरूरतमंदों को राशन सामग्री समय पर निर्धारित मात्रा में उपलब्ध कराने को लेकर संवेदनशील और सक्रिय है तो वहीं दूसरी ओर राशन डीलर की मनमानी के कारण आपूर्ति विभाग को फजीहत झेलनी पड़ रही है.
आपूर्ति विभाग लगातार आदेश निर्देश जारी कर रहा है, लेकिन कुछ राशन डीलर ऐसे हैं जो विभाग की बातों को मानते ही नहीं. ऐसे ही आदेश की अवहेलना करने वाले 9 राशन डीलरों का जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने लाइसेंस निलंबित कर दिया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने जिन 9 राशन डीलरों का लाइसेंस निलंबित किया है वे सभी महेशपुर प्रखंड के है.