झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Pakur News: मणिपुर और बंगाल की घटना को लेकर उबाल, सड़क पर उतरे वाम दल के संगठन - सड़क पर उतरे सीटू एसएफआई और एडवा के कार्यकर्ता

मणिपुर और पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. पाकुड़ में सीटू, एसएफआई और एडवा के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Pakur News
मणिपुर और पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 26, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 2:39 PM IST

देखें पूरी खबर

पाकुड़:मणिपुर में फैली हिंसा, महिलाओं के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले के विरोध में एडवा, सीटू, एसएफआई के सैकड़ों कार्यकर्ता पाकुड़ जिला मुख्यालय में सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की महिला नेताओं ने मणिपुर घटना का किया विरोध, केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

एडवा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा:एडवा प्रदेश अध्यक्ष शिवानी पाल ने बताया कि देश के जिस राज्य में भाजपा की सरकार है, वहां की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में महीनों से हिंसा फैली है और माहौल को शांत कराने के बजाय केंद्र व राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है. बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से आम जनता हिंसा की आग में झुलस रही है. शिवानी पाल ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर सरेआम घूमाने और दुष्कर्म का मामला देश को शर्मशार करने वाला है. शिवानी पाल ने कहा कि अपराधियों को प्रशासन जल्द गिरफ्तार करे और फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द सुनवाई कर सजा दे. शिवानी पाल ने कहा कि ऐसी घटना के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

एडवा के जिलाध्यक्ष ने क्या कहा:वहीं एडवा जिलाध्यक्ष मुकुल भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा में भी महिला के साथ हुए अत्याचार से देश शर्मशार है. मुकुल भट्टाचार्य ने कहा कि मालदा में महिला के साथ घटी घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर तुरंत सजा दे. मुकुल भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ खुलेआम अत्याचार हो रहा है. विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर का भ्रमण किया और सिदो कान्हू मुर्मू पार्क के निकट सभा की.

Last Updated : Jul 26, 2023, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details