पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बालको नाला पर बन रहे पुल के साइड से अगवा किए गए मुंशी राम नरेश भगत को चार दिन बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. भगत की बरामदगी गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कमराडोल के पास से छापेमारी कर की गई. एसपी राजीव रंजन सिंह ने अगवा किए गए मुंशी के सकुशल बरामद कर लिए जाने की जानकारी दी है.
20 लाख फिरौती की मांग की गई थी
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि बालको नाला पर बन रहे पुल के ठेकेदार नारायण भगत के मुंशी को लेवी के लिए अगवा किया गया था. एसपी ने बताया कि 20 लाख फिरौती की मांग घटना में शामिल अपराधियों ने की थी.
ये भी पढ़ें-झारखंड की नाबालिग युवती को यूपी के बुलंदशहर में बेचने की कोशिश, शादी का दिया गया झांसा
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी
एसपी ने बताया कि अपराधियों ने साइट पर काम कर रहे मजदूरों से मोबाइल छीने थे, उसी के लोकेशन पर गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट और दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों से छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया कि गोड्डा जिले के पड़ैयाहाट क्षेत्र के कमरडोल के पास छापेमारी कर राम नरेश को बरामद किया गया. वहीं, अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर अपहरण की घटना में शामिल अपराधी भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें-निर्भया केस : दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी, 22 जन. को फांसी
पुलिस को देखते ही भागे अपराधी
मौके पर मौजूद अपहृत मुंशी राम नरेश भगत ने बताया कि चार अपराधी साइट पर पहुंचे थे, जिनमें से एक के पास राइफल था और हथियार के बल पर उन्हें अगवा किया गया और जंगल के रास्ते गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट ले जाया गया. भगत ने बताया कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर सभी अपराधी भाग गए.