पाकुड़: खरीफ फसलों के शत प्रतिशत आच्छादन और उत्पादन को लेकर कृषि विभाग पूरी तरह जुट गया है. कृषि के आच्छादन और उत्पादन में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने और उत्पादकता बढ़ाने को लेकर जिले के सभी किसानों को कृषि विभाग की ओर से प्रशिक्षण दी जा रही है. इस को लेकर संयुक्त कृषि भवन में गुरुवार को जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया.
इस कर्मशाला का उदघाटन जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज ने किया. कर्मशाला में किसानों को खरीफ फसलों के शत प्रतिशत अच्छादन, उत्पादन और उत्पादकता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गयी. इस कर्मशाला में प्रगतिशील किसानों, तकनिकी प्रबंधकों, कृषक मित्रों, ग्राम सेवकों के अलावे सहकारिता, पशुपालन और गव्य विकास के अधिकारी मौजूद रहे.
इस कर्मशाला में किसानों को आच्छादन और उत्पादन के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने, उर्वरक, कृषि यंत्र की आवश्यकताओ का संकलन करने, श्रीविधि से धान की खेती करने, बीजो उपचार से किसानों को जागरूक करने, वरमी कम्पोष्ट बनाने और पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया.