झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1.10 लाख किसानों का कराया जायेगा फसल बीमा, कर्मशाला में दी जानकारी - झारखंड न्यूज

खरीफ फसलों के शत प्रतिशत आच्छादन और उत्पादन को लेकर पाकुड़ में खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कृषि विभाग पदाधिकारी ने बताया कि इस साल 1 लाख 10 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराए जाएंगे.

जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन

By

Published : Jul 11, 2019, 7:59 PM IST

पाकुड़: खरीफ फसलों के शत प्रतिशत आच्छादन और उत्पादन को लेकर कृषि विभाग पूरी तरह जुट गया है. कृषि के आच्छादन और उत्पादन में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने और उत्पादकता बढ़ाने को लेकर जिले के सभी किसानों को कृषि विभाग की ओर से प्रशिक्षण दी जा रही है. इस को लेकर संयुक्त कृषि भवन में गुरुवार को जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

इस कर्मशाला का उदघाटन जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज ने किया. कर्मशाला में किसानों को खरीफ फसलों के शत प्रतिशत अच्छादन, उत्पादन और उत्पादकता के लक्ष्य को हासिल करने के लिए किये जाने वाले कार्यो की जानकारी दी गयी. इस कर्मशाला में प्रगतिशील किसानों, तकनिकी प्रबंधकों, कृषक मित्रों, ग्राम सेवकों के अलावे सहकारिता, पशुपालन और गव्य विकास के अधिकारी मौजूद रहे.

इस कर्मशाला में किसानों को आच्छादन और उत्पादन के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने, उर्वरक, कृषि यंत्र की आवश्यकताओ का संकलन करने, श्रीविधि से धान की खेती करने, बीजो उपचार से किसानों को जागरूक करने, वरमी कम्पोष्ट बनाने और पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया.

कर्मशाला में धान, मकई, दलहनी और तेलहनी फसलों के शत प्रतिशत उत्पादन और आच्छादन करने के लिए टीम भावना से काम करने पर बल दिया गया. खरीफ कर्यशाला में बताया गया कि इस साल 49 हजार हेक्टेयर भुमि में धान का आच्छादन कर 193 मैट्रीक टन उत्पादन, मकई 10 हजार 860 हेक्टेयर में 21.43 मैट्रीक टन, दलहनी फसले 12 हजार 400 हेक्टेयर में 17.26 मैट्रीक टन और तेलहनी फसले 1 हजार 60 हेक्टेयर में 0.916 मैट्रीक टन उत्पादन करना है.

ये भी पढ़े-माफियाओं ने किया पेड़ों का सफाया और बदनाम हुए आदिवासी: जेएमएम विधायक

1 लाख 10 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

जिला कृषि पदाधिकारी एडमिंड मिंज ने बताया कि इस साल खरीफ फसलों का शत प्रतिशत आच्छादन कर उत्पादन बढ़ाया जाएगा, ताकि जिला खरीफ फसलों के उत्पादन के मामले में आत्म निर्भर बन सके. उन्होने बताया कि कर्यशाला में किसानों के फसल बीमा भी शत प्रतिशत हो इस पर भी चर्चा की गयी है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 1 लाख 10 हजार किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराये जायेंगे. इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details