झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा दिन, सीएम ने जेएमएम पर साधा निशाना - जेएमएम पर साधा निशाना

जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधा. सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और क्षेत्र की बदहाली के लिए जेएमएम को जिम्मेदार ठहराया.

कार्यक्रम में मौजूद सीएम

By

Published : Sep 21, 2019, 7:20 PM IST

पाकुड़: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के अलावे धरमपुर चौक पर सभा की. क्षेत्र की उपेक्षा, गांव में मौजूद समस्या और आदिवासी और पहाड़िया ग्रामीणों की गरीबी के लिए जेएमएम और संथाल परगना प्रमंडल के तीन आदिवासी पूर्व मुख्यमंत्रियों को जिम्मेवार ठहराया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की.

देखें पूरी खबर

आदिवासियों को जेएमएम ने भड़काया
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और पाकुड़ में युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए एक महीने के अंदर स्कील्ड डेवलपमेंट सेंटर खोलने का काम हमारी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने संथाल परगना प्रमंडल को लुटने का काम किया और जेएमएम ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, गरीबी को बढ़ाने का काम किया. सीएम ने आगे कहा कि आदिवासियों को सरकार के खिलाफ भड़काने का काम जेएमएम ने किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का वोट हासिल कर जेएमएम के नेताओं ने करोड़ों रुपए कमाये और जिन्होंने उन्हें जीताया उसे बदहाली की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया. इसलिए इस बार उन्हें क्षेत्र की जनता सबक सिखाये.

ये भी पढ़ें-लालू से मिलेने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, आने वाले चुनाव पर RJD अध्यक्ष से कर रहे चर्चा

विपक्ष से पूछिए विकास क्यों नहीं हुआ ?
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत के नाम पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की ओर से लोगों से पैसा वसूलने की शिकायत मिली है. हमने डीसी को ऐसे लोगों को चिन्हित कर जेल भेजने का निर्देश दिया है. सीएम ने कहा कि हम यात्रा के जरिए किये गये विकास को लोगों के बीच रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति पहाड़िया बटालियन का गठन कर युवक-युवतियों को नौकरी देने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त जब जेएमएम और कांग्रेस के लोग वोट मांगने आये तो उनसे पूछिए जरूर कि उन्होंने क्षेत्र का विकास क्यों नही किया.

'सीएम को सुननी चाहिए थी समस्या'
दो दिनों की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री और उनका काफिला साहेबगंज जिले के लिए रवाना हो गया. यात्रा के दौरान आयोजित सभाओं में उमड़ी भीड़ में मौजूद कई लोगों ने इटीवी भारत को बताया कि सीएम को क्षेत्र के लोगों से उनकी समस्याओं से भी रूबरू होना चाहिए था ताकि समस्याओं का निदान हो सके जो नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details