पाकुड़: जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय के अलावे धरमपुर चौक पर सभा की. क्षेत्र की उपेक्षा, गांव में मौजूद समस्या और आदिवासी और पहाड़िया ग्रामीणों की गरीबी के लिए जेएमएम और संथाल परगना प्रमंडल के तीन आदिवासी पूर्व मुख्यमंत्रियों को जिम्मेवार ठहराया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जिताने की अपील की.
आदिवासियों को जेएमएम ने भड़काया
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा और पाकुड़ में युवक-युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए एक महीने के अंदर स्कील्ड डेवलपमेंट सेंटर खोलने का काम हमारी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने संथाल परगना प्रमंडल को लुटने का काम किया और जेएमएम ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, गरीबी को बढ़ाने का काम किया. सीएम ने आगे कहा कि आदिवासियों को सरकार के खिलाफ भड़काने का काम जेएमएम ने किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों का वोट हासिल कर जेएमएम के नेताओं ने करोड़ों रुपए कमाये और जिन्होंने उन्हें जीताया उसे बदहाली की जिंदगी जीने पर मजबूर कर दिया. इसलिए इस बार उन्हें क्षेत्र की जनता सबक सिखाये.