पाकुड़: गलवान घाटी में भारतीय जवानों पर चीनी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर देश के लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. कोई चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला रहा तो कोई चीनी सामानों के बहिष्कार की घोषणा कर रहा है. देश के हर वर्ग और तबके के लोगों में चीनी सैनिको और वहां के राष्ट्रपति के खिलाफ आक्रोश के साथ-साथ अपने देश के वीर जवानों की शहादत पर गर्व भी है.
इसी क्रम में गुरुवार को अपने देश के शहीद जवानों को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अलग ही अंदाज में नमन किया. दर्जनो की संख्या में झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता बिरसा चौक पर पहुंचे और यहां कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए वह और उनकी पार्टी सरकार और सेना के साथ खड़े हैं. उन्होंने भारत सरकार से चीन को सबक सिखाने की भी मांग की. इस मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के शहीद इकबाल, मो. मुस्लेउद्दीन के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.