पाकुड़:पूर्व विधायक अकील अख्तर झारखंड मुक्ति मोर्चा से नाता तोड़कर आजसू में शामिल हो गये हैं. जिसको लेकर जिला मुख्यालय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मिलन समारोह के दौरान दूसरे दलों से आजसू में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया और दूसरे दल से आजसू में आए पूर्व विधायक का कार्यकर्ताओं के साथ परिचय भी कराया गया.
वीडियो में देखिए पूरी खबर सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ विधानसभा से अकील अख्तर को भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया. सम्मेलन में पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि हम हमेशा विधानसभा चुनाव की तैयारी में रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी हमारा मुद्दा विकास ही होगा.
पूर्व विधायक ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 50000 नौजवान रोजगार के लिए दूसरे राज्य में भागे हुए हैं, यहां क्रशर बंद है और मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने रोजगार के लिए दूसरे राज्य में पलायन करने वाले सभी लोगों से अपील की है कि चुनाव में हिस्सा लें और आजसू को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने के लिए एक मौका दें.
ये भी पढे़े -पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले होंगे गढ़वा जिले के 951 बूथ, जिला प्रशासन तैयारी पूरी
पूर्व विधायक ने कहा कि आजसू पाकुड़ सीट पर जीत दर्ज करती है, तो हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां का कोयला पहले स्थानीय लोगों को मिले फिर बाहर जाये. यदि ऐसा नहीं होगा तो आजसू पार्टी कोयला बाहर नहीं जाने देगी.