पाकुड़: जिले में बिना अनुमति के प्रचार गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इस आरोप में महेशपुर विधानसभा के झामुमो विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और भाजपा के पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन सहित पांच लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
महेशपुर थाना में फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के प्रदीप ठाकुर के बयान पर कांड संख्या 168/19 भादवि की धारा 188 और 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रेक्षक नवीन कुमार ने मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान सिलमपुर और अंबेदकर चौक पर बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के पक्ष में प्रचार गाड़ी देखी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.