पाकुड़: जिले के धनुषपूजा चर्च मैदान में जेएमएम के बदलाव यात्रा को संबोधित करते हुए जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य सरकार पर जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने सरकार की विफलताएं भी गिनाई. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा राज्य सरकार द्वारा बनाए गए इस बंदरगाह से अपराध को बढ़ावा मिलेगा. हमारी सरकार आने पर बंद स्कूल शुरू कराए जाएंगे.
अपराध को बढ़ावा देगा बंदरगाह
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि साहेबगंज जिले में व्यापार के नाम पर जिस बंदरगाह को बनाने का काम हुआ है, इस बंदरगाह से अपराध को बढ़ावा मिलेगा. इस बंदरगाह से दूसरे राज्य के लुटेरे गांजा, अफीम, चरस और हथियार का व्यापार करेंगे. एक तरह से यह बंदरगाह अपराधियों की शरणस्थली तो होगी ही अपराध को भी बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा.
ये भी पढ़ें- रघुवर दास ने दिया हर 5 किलोमीटर पर कोऑपरेटिव बैंक खोलने का निर्देश, अटल क्लीनिक खोलने पर भी जोर
मुख्यमंत्री के रिश्तेदार ही लूट रहे हैं
राज्य की जनविरोधी नीतियों, कुव्यवस्थाओं के लिए बदलाव जरूरी है.आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमें सरकार बनाने का मौका दें हम न केवल पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे. बल्कि किसानों को गांव में ही बैंक खोलकर आर्थिक मदद करेंगे. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों को धान, गेंहू ही नहीं बल्कि सब्जी का भी समर्थन मूल्य दिलाने का काम हमारी सरकार करेगी. उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि मुख्यमंत्री के घर के सामने लोगों की हत्या हो जाती है. अब तो स्थिति यह हो गयी कि मुख्यमंत्री के रिश्तेदार ही लूट रहे हैं.
बंद स्कूल शुरू कराए जाएंगे
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन कहा कि हमारी सरकार बनते ही राज्य में बंद स्कूल शुरू कराए जाएंगे. खोले गए शराब दुकानों को बंद कराने का काम हमारी सरकार करेगी. इस मौके पर महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, अकिल अख्तर सहित कई जेएमएम नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.