पाकुड़:जिला में बुधवार देर रात जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू सदर अस्पताल में धरना पर बैठ गए. जिप अध्यक्ष के धरना में बैठ जाने के कारण अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे.
जिप अध्यक्ष के धरने में बैठते ही अस्पताल में मचा हड़कंप, सिविल सर्जन ने कहा- सभी समस्या का जल्द होगा निदान - पाकुड़ सदर अस्पताल
पाकुड़ के सदर अस्पताल में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू धरना पर बैठ गए. उनका कहना था कि मरीजों पर कोई ध्यान नहीं देता है. वहीं, सीएस ने कहा कि हम सभी समस्या का समाधान कर देंगे. जिसके बाद धरना खत्म हुआ.
ये भी देखें-धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में 23 आरोपियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा
अध्यक्ष के धरना में बैठ जाने से अन्य मरीजों के परिजन भी उनके साथ बैठे, अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को कंबल तक नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन ठीक से नहीं दिया जाता है, जबकि यहां शौचालय की स्थिति भी काफी खराब है. अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी को यहां भर्ती कराया जाता है तो चिकित्सक इलाज ढंग से नहीं करते है और बहाना बनाकर रेफर कर दिया जाता है. इधर, अस्पताल में अध्यक्ष के धरना में बैठ जाने की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ आरडी पासवान, डीएस डॉ एस के झा, डॉ अमित कुमार पहुंचे और अध्यक्ष को समझा बुझाकर उठाया.