झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जिप अध्यक्ष के धरने में बैठते ही अस्पताल में मचा हड़कंप, सिविल सर्जन ने कहा- सभी समस्या का जल्द होगा निदान - पाकुड़ सदर अस्पताल

पाकुड़ के सदर अस्पताल में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू धरना पर बैठ गए. उनका कहना था कि मरीजों पर कोई ध्यान नहीं देता है. वहीं, सीएस ने कहा कि हम सभी समस्या का समाधान कर देंगे. जिसके बाद धरना खत्म हुआ.

JIP president strike at Sadar Hospital in Pakur
जिप अध्यक्ष धरना में बैठते

By

Published : Jan 16, 2020, 2:05 PM IST

पाकुड़:जिला में बुधवार देर रात जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू सदर अस्पताल में धरना पर बैठ गए. जिप अध्यक्ष के धरना में बैठ जाने के कारण अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे.

देखें पूरी खबर
मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के प्यादापुर निवासी गाजोली दासी नाम की महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराने जिप अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू गए थे. इसी दौरान अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और कर्मियों ने मरीज पर कोई ध्यान नहीं दिया. अध्यक्ष ने अन्य मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की तो मरीजों ने बताया कि सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है, इस अस्पताल में, मामले की जानकारी अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को दिया और अस्पताल के महिला वार्ड के बाहर धरने पर बैठ गए.

ये भी देखें-धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में 23 आरोपियों के खिलाफ चलेगा मुकदमा

अध्यक्ष के धरना में बैठ जाने से अन्य मरीजों के परिजन भी उनके साथ बैठे, अध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को कंबल तक नहीं दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन ठीक से नहीं दिया जाता है, जबकि यहां शौचालय की स्थिति भी काफी खराब है. अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी को यहां भर्ती कराया जाता है तो चिकित्सक इलाज ढंग से नहीं करते है और बहाना बनाकर रेफर कर दिया जाता है. इधर, अस्पताल में अध्यक्ष के धरना में बैठ जाने की सूचना पर सिविल सर्जन डॉ आरडी पासवान, डीएस डॉ एस के झा, डॉ अमित कुमार पहुंचे और अध्यक्ष को समझा बुझाकर उठाया.

सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ पासवान ने बताया कि हमारे पास जो संसाधन उपलब्ध है उसके अनुसार बेहतर सुविधा मरीजों को दे रहें है. उन्होंने कहा कि यदि कोई कमियां है तो इसकी जानकारी अध्यक्ष पहले हमें देना चाहिए था और यदि हम पूरा नहीं करते तब वो कोई कदम उठाते, वहीं, सीएस ने कहा कि हमे एक मौका दे हम हर संभव सभी समस्या के समाधान कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details