पाकुड़:सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या समेत पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एक माह में तीन बड़ी वारदात से यहां खौफ का माहौल है. इसी के साथ जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इसको लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पुलिस अधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक की. इस दौरान आलम ने समस्या से निपटने और पुलिस का इकबाल कायम करने के लिए मनिकापाड़ा में आउटपोस्ट शुरू कराने का ऐलान किया. इस दौरान मंत्री ने कहा, पश्चिम बंगाल के अपराधी झारखंड में आकर वारदात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Road Accident In Hazaribag: हजारीबाग के चौपारण में हादसा, गैस टैंकर पलटने से विस्फोट, इलाका सील
बैठक के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पाकुड़ सदर प्रखंड के मनिकापाड़ा पंचायत के मुखिया की हत्या दुखद है. इसकी जितनी निंदा की जाय, वह कम है. मंत्री ने बताया कि बैठक में हाल के दिनों हुई बड़ी घटनाओं की समीक्षा की गई और एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुखिया कौशर अली की हत्या के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि मनिकापाड़ा पश्चिम बंगाल से सटा है. इसके कारण अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इसलिए मनिकापाड़ा गांव में पुलिस आउटपोस्ट स्थापित कराया जाएगा.