झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में झारखंड के मजदूर की मौत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर गुंटूर स्टेशन से मंगवाया गया शव - पाकुड़ न्यूज

झारखंड के मजदूर की चलती ट्रेन में मौत हो गई है. यह घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर रेलवे स्टेशन पर हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के निर्देश पर श्रम विभाग की टीम शव झारखंड पहुंची.

Jharkhand laborer died
चलती ट्रेन में झारखंड के मजदूर की मौत

By

Published : Nov 24, 2021, 9:24 AM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करमाटांड़ गांव के रहने वाले 32 वर्षीय लेटा पहाड़िया की मौत गोवा से लौटने के दौरान ट्रेन में हो गई. गुंटूर स्टेशन(Gunter Railway Station) से शव लाने में परिजन सक्षम नहीं थे. इस घटना की सूचना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) को मिली तो तत्काल जिला प्रशासन को शव लाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शव लाया गया.

यह भी पढ़ेंःगोड्डा के मजदूर की मुंबई में हुई मौत, विधायक प्रदीप यादव की पहल पर लाया गया शव

लेटा पहाड़िया मजदूरी करने गोवा गए थे. चार दिन पहले ट्रेन से लौट रहे थे. चलती ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली, तो शव को गुंटर रेलवे स्टेशन पर उतार लिया और घटना की सूचना परिजन को सौंप दिया गया. झारखंड जनाधिकार महासभा की ओर से मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से घटना की सूचना दी गई. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया और जिला प्रशासन को शव मंगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

श्रम विभाग की टीम ला रहा शव

मुख्यमंत्री के ट्वीट पर जिला प्रशासन हरकत में आया और श्रम अधीक्षक को शव लाने का आदेश दिया. इस निर्देश के आलोक में श्रम विभाग की टीम गुंटूर के लिए रवाना हो गई और पूरी प्रक्रिया के बाद शव मजदूर के पैतृक गांव लाया गया. श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि लेटा पहाड़िया गोवा से लौट रहे थे, तभी आंध्र प्रदेश के गुंटूर रेलवे स्टेशन के निकट तबियत बिगड़ने से ट्रेन में ही मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details