झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः जल जीवन मिशन का जिलास्तरीय कार्यशाला, हर घर नल से जल पहुंचाने पर जोर

पाकुड़ में जल जीवन मिशन के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी ने हर घर नल से पानी पहुंचाने और पानी बचाने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता और जागरूकता पर जोर दिया.

Jal Jeevan mission's district level workshop organized in pakur
प्रो. स्टीफन मरांडी

By

Published : Feb 23, 2021, 8:36 AM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के रविंद्र नगर भवन में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से जल जीवन मिशन के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि राज्य के 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी, विधायक दिनेश विलियम मरांडी, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल ने संयुक्त रूप से किया.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- पाकुड़ः शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने किया सड़क जाम

इस कार्यशाला में मौजूद जलसहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों को जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल से जल पहुंचाने की सरकार की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जलसहिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के दौरान किए जाने वाले कार्यों के बारे जानकारी दी हई. इस योजना के क्रियान्वयन में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई. कार्यशाला को संबोधित करते हुए 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इस मिशन की सार्थकता इसमें लोगों की सहभागिता से ही सिद्ध होगी

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग जलसहिया एवं पंचायत प्रतिनिधि और इससे लाभ लेने वाले लोगों को जिम्मेवारी और समझदारी के साथ काम करना होगा. मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी जलस्रोत को चिन्हित करने, भू-गर्भ जल संरक्षित करने एवं जल जीवन मिशन को अभियान के रूप में लेने की अपील की. कार्यक्रम में पेयजल स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता बृज नंदन कुमार ने बताया कि जिला के 2 लाख 16 हजार 722 घरों में नल से जल्द पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है और अब तक 4061 घरों तक नल से जल पहुंचाए गए हैं.

कार्यशाला में यह भी जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को प्रतिदिन 55 लीटर शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वर्ष 2024 तक जिला के लक्षित घरों तक नल के जरिए जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने जिलावासियों से सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारने के लिए सकारात्मक सहयोग करने की अपील की. अधिकारियों एवं मौजूद प्रतिभागियों ने को बचाने और उसका समुचित उपयोग करने का संकल्प भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details