पाकुड़: आइपीएस ऑफिसर्स वाइफ एसोसिएशन ने पुलिस केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू सिंह और एसपी राजीव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
पुलिस लाइन में IPSOWA ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों कर्मियों और अधिकारियों का हुआ हेल्थ चेकअप - पाकुड़ पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच
पाकुड़ में आईपीएस वाइफ एसोसिएसन ने पुलिस लाइन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की स्वास्थ्य जांच की गई और मुफ्त दवा का वितरण किया गया.
और पढ़ें- धनबाद में महिला की बेरहमी से हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
स्वास्थ्य जांच शिविर में जिले के पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई और चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. शिविर में स्वास्थ जांच कराने वाले अधिकारियों और जवानों को एसोसिएशन की ओर से मुफ्त दवा भी दी गई. जिले के पीके पाठक मेमोरियल हॉस्पिटल के चिकित्सकों और कर्मियों ने शिविर में रक्तचाप, मधुमेह के अलावे हृदय रोग आदि की जांच की. मौके पर इप्सोवा की अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि आए दिन पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें मिलती रहती हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी और जवान स्वस्थ रहकर देश और समाज की सेवा करें इसलिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.