पाकुड़: देश में नये मोटर वाहन अधिनियम को सख्ती से लागू कराने के लिए परिवहन विभाग कार्रवाई कर रही है, लेकिन झारखंड के पाकुड़ जिले के डीटीओ साहब की सरकारी गाड़ी का इंश्योरेंस खुद फेल है. अब उनका चेकिंग और चालान कौन करेगा. आलम ये है कि अब पाकुड़ के वाहन चालक और लोग भी डीटीओ से सवाल पूछ रहे हैं. क्योंकि पाकुड़ डीटीओ के सरकारी गाड़ी का सालो से इंश्योरेंस फेल है.
देश में लागू किए गए नये मोटर वाहन अधिनियम के बाद पाकुड़ जिले में वाहन चालको के हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदुषण, पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच शुरू कर दी गयी है. जिसके बाद दर्जनों वाहनों से अब तक हजारो रुपए जुर्माने की राशि भी परिवहन विभाग ने वसुले है. डीटीओ के गाड़ी का इंश्योरेंस फेल है इसकी खबर मिलते ही अब वाहन मालिक और चालक जिन्हें नियमों की अनदेखी को लेकर जुर्माना भरना पड़ा था. उनमे काफी आक्रोश बढ़ गया है.