झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में बाइक सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, कारोबारी फरार - जिलेटिन और डेटोनेटर की सप्लाई

पाकुड़ पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. साथ ही बिना नंबर की बाइक जब्त की गई है. हालांकि बाइक सवार भागने में सफल रहा. गुप्त सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.Explosives Including Bike Seized In Pakur.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-October-2023/jh-pak-01-vifotak-dry-photo-10024_02102023091634_0210f_1696218394_592.jpg
Explosives Including Bike Seized In Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 1:34 PM IST

पाकुड़ : जिले के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के कान्हूपुर गांव के समीप सोमवार को पाकुड़ पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मालपहाड़ी आउटपोस्ट की पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल राज्य के वीरभूम जिले से एक व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक सप्लाई करने के लिए आया है. इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई और कान्हूपुर गांव के निकट वाहन जांच अभियान शुरू किया. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: पाकुड़ में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, अवैध पत्थर लदे चार ट्रैक्टर जब्त, वाहन मालिकों और क्रशर संचालक पर एफआईआर

पुलिस को देख बाइक चालक फरार, 730 पीस जिलेटिन जब्तः जांच के दौरान एक बाइक चालक पुलिस को देख बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने जब बाइक पर लदे दो बोरी की तलाशी ली तो उसमें लगभग 730 पीस नियोजेल जिलेटिन बरामद किया गया. पुलिस ने फौरन बाइक सहित विस्फोटक को जब्त कर लिया है. इस संबंध में आउट पोस्ट इंचार्ज सतेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सहायक अवर निरीक्षक परसुराम सिंह के लिखित बयान पर अज्ञात कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ओपी इंचार्ज ने बताया कि जब्त बाइक बिना नंबर का है. बाइक के इंजन और चेसिस नंबर से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर बाइक का असली मालिक कौन है.

अवैध विस्फोटकों का पत्थर खदान में होता है इस्तेमालःबता दें कि पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी, पीपलजोड़ी, चेंगाडांगा, कान्हूपुर, बासमाता, सीतपहाड़ी, रद्दीपुर, खक्सा, गोलपुर सहित कई पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के अलावे झारखंड के दुमका, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद सहित कई इलाकों से अवैध रूप से विस्फोटक पत्थर खदानों तक पहुंचाने का काम वर्षों से किया जा रहा है. इस पर ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन का कोई ध्यान है. इन इलाकों में खुलेआम जिलेटिन और डेटोनेटर की सप्लाई की जाती है. कभी-कभार पुलिस विस्फोटक जब्त कर कार्रवाई का दावा करती है, लेकिन मुख्य कारोबारी कभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details