झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: DC, SP और पुलिस जवानों पर हमला करने वाले आरोपी के घर हुई कुर्की-जब्ती - ईटीवी झारखंड न्यूज

अधिकारियों और पुलिस जवानों पर हमला करने वाला आरोपी के घर कुर्की-जब्ती की गई. आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा है, उसपर कई मामले भी दर्ज हैं.

आरोपी के घर कुर्की जब्ती

By

Published : Jul 26, 2019, 8:31 PM IST

पाकुड़:तत्कालीन डीसी दिलीप कुमार झा और एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल सहित पुलिस जवानों पर 22 अगस्त 2018 को जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें कई जवान घायल हो गए थे. इस मामले में आरोपी के घर कुर्की-जब्ती की गई. पुलिस पर हमला करने वाले तीनों आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा है.

देखें पूरी खबर

प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के घर अंचलाधिकारी रीतेश जायसवाल और पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह दल बल के साथ पहुंचे, जहां अनुपडांगा निवासी लीटन शेख, भुईधारा निवासी नुर आलम और रामपुर गांव निवासी अफसर शेख के घरों में कुर्की-जब्ती की.

इसे भी पढ़ें:-आईजी की नक्सली समर्थकों को चेतावनी, कहा- खत्म करें नक्सलवाद वरना भुगतेंगे गंभीर परिणाम

तीनों आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ इरादतन हत्या, देशद्रोही नारे लगाने और प्रतिबंधित मांस काटने सहित कई धाराओं के तहत महेशपुर थाने में कांड संख्या 147/18 दर्ज है.

22 अगस्त 2018 को किया था हमला
22 अगस्त 2018 को प्रतिबंधित मांस काटने की मिली सूचना पर बीडीओ उमेश मंडल, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर प्रसाद आरोपी पर कार्रवाई करने डांगापाड़ा गांव पहुंचे थे. जैसे ही अधिकारियों और जवानों की टीम डांगापाड़ा गांव पहुंची थी, तभी ग्रामीणों ने अचानक उनपर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें कई जवान घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details