पाकुड़: वेब सीरीज तांडव से विवादित सीन को हटाने, कलाकारों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के गांधी चौक में हिन्दू संगठन सत्य सनातन संस्था के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया. सत्य सनातन संस्था के सदस्यों ने रैली भी निकाली.
तांडव सीरीज का विरोधराष्ट्रीय नारायणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर चौधरी ने बताया कि जिस तरह देश में सनातन धर्म को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने मांग की कि देवी देवताओं के खिलाफ जो बोल हैं उस सीन को अविलंब हटाया जाय, नहीं तो इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा. वहीं सत्य सनातन संस्था के जिलाध्यक्ष बबलू चौबे ने कहा कि इस वेब सीरीज को बनाने वाले निर्देशक, कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई हो और केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाए कि आने वाले दिनों में ऐसी हरकत कोई न करे.
इसे भी पढे़ं-136 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 25 जनवरी तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनएफआईआर कराई जाएगीसंगठन के बमभोला उपाध्याय ने कहा कि ऐसा लगता है बॉलीवुड कई कलाकार किसी विरोधी ताकत के इशारे पर काम कर रहे हैं, ताकि हिन्दू धर्म को मानने वालों को नीचा दिखाया जा सके और इस धर्म को बदनाम किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज को बनाने वाले पर जल्द एफआईआर हो और अगर ऐसा नहीं होता है तो संस्था की तरफ से एफआईआर कराई जाएगी.