पाकुड़: लव जिहाद के नाम पर बल्लभगढ़ में निकिता की गोली मारकर हुई हत्या मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसे मामले में हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर जिले के हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया.
हिन्दू संगठनों ने निकाला जुलूस
पाकुड़ जिला मुख्यालय के सिदो कान्हू मुर्मू पार्क से कई हिन्दू संगठनों ने जुलूस निकाला, जो अंबेदकर चौक तक गया. यहां दो मिनट का मौन रखकर निकिता की आत्मा की शांति की कामना की गई और उसके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व क्रीड़ा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष बबलू चौबे और राष्ट्रीय नारायणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर चौधरी ने किया.
ये भी पढ़ें-रांची के लालमुनि कॉम्प्लेक्स में देर रात लगी भीषण आग, घंटों मची रही अफरा-तफरी
मौके पर क्रीड़ा भर्ती के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हमारे हिन्दू बेटियों के साथ लव जिहाद के नाम पर अत्याचार हो रहा है. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर हत्या कर दी जाती है. केंद्र सरकार इसे रोकने के लिए नए कानून बनाये, साथ ही निकिता की हत्या में शामिल दोषियों को जल्द फांसी की सजा दिलाए.
हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष बबलू चौबे ने कहा कि अगर हत्यारों को फांसी की सजा जल्द नहीं मिलती है तो, संगठन सड़क पर जबरदस्त आंदोनल करेगी. राष्ट्रीय नारायणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर चौधरी ने कहा कि देश में बहन-बेटियों को सम्मान नहीं देने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वो केंद्र सरकार से महिलाओं की सुरक्षा के लिए नए कानून बनाने और दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते हैं, ताकि भविष्य में किसी भी बहन-बेटियों के साथ ऐसा न हो, इस पर भी सरकार विशेष ध्यान रखे.