झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Pakur: पाकुड़ में तेज रफ्तार बस सड़क किनारे पलटी, हादसे में कई लोग हुए घायल - पाकुड़ समाचार

पाकुड़ में एक तेज रफ्तार बस हादसे का शिकार हो गई. दरअसल बस का एक टायर फट गया जिससे बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं.

High speed bus overturned on roadside
High speed bus overturned on roadside

By

Published : Apr 18, 2023, 11:21 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:20 PM IST

पाकुड़: चाईबासा से राजमहल जा रही बस पाकुड़ में हादसे का शिकार हो गई और पलट गयी. बस के पलटने से उसमें सवार लगभग 6 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और घायलों की मदद की. उन्होंने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके साथ ही लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी.

ये भी पढ़ें:Koderma Road Accident: कोडरमा एनएच पर बाइक सवार को बचाने के दौरान मकान से टकराई बस, यात्री की बढ़ी परेशानी, मोटरसाइकिल सवार अस्पताल में भर्ती

मामले की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एक व्यक्ति बस में फंसा हुआ था. उसके दोनों पैर बस में ही अटक गए थे. पुलिस के पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को किसी तरह बस से निकाला और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा सुबह करीब 7 बजे उस समय हुआ जब चाईबासा से साहिबगंज जिले के राजमहल जा रही बस का पीछे का एक टायर फट गया. टायर फटने के कारण तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण नहीं और बस का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे पलट गयी. बस में कई यात्री सवार थे जिसमें से लगभग 6 यात्रियों को चोटें आयीं हैं. जबकि एक व्यक्ति के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. अस्पताल में भर्ती कराए गए आंशिक रूप से घायल यात्रियों का इलाज कर चिकित्सकों छोड़ दिया जबकि एक यात्री को दोनों पैर की हड्डी टूट जाने के कारण उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हादसे के बारे में हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया बस पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि घटित इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details