झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में हेमंत सोरेन ने कहा-सरकार के भ्रष्टाचार से परेशान है जनता, चाहती है बदलाव - पाकुड़

हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट को अंजाम देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष ग्रामीणों की जान ले ली गयी.

हेमंत सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष, जेएमएम

By

Published : Feb 27, 2019, 7:34 PM IST

पाकुड़: हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम की संघर्ष यात्रा राज्य के लोगों को रघुवर सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए है. पिछले 4 सालों में रघुवर सरकार ने आदिवासियों, मूलवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों पर अत्याचार किया है. राज्य के जल, जंगल और जमीन पर खतरा मंडरा रहा है. आगामी चुनाव में रघुवर सरकार के अत्याचार का जनता बदला लेगी.

लिट्टीपाड़ा में हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट को अंजाम देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष ग्रामीणों की जान ले ली गयी. झारखंड के लोगों को आपस में लड़ाने के लिए गलत नीतियों को जबरन थोप कर सामाजिक तानाबाना को खत्म करने का काम रघुवर सरकार ने किया है. इसका हिसाब 2019 के चुनाव में लिया जाएगा.

संघर्ष यात्रा पर पहुंचे झामुमो कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उत्तरी एवं दक्षिणी छोटानागपुर हो या संथाल परगना प्रमंडल सभी क्षेत्र के लोगों को झूठा सपना दिखाने का काम किया गया है. हेमंत ने कहा कि संघर्ष यात्रा के जरिए हम सरकार के कुशासन, उसके द्वारा किए गए लूट खसोट एवं लागू की गई जन विरोधी नीतियों को लोगों के बीच रख रहे हैं. हेमंत ने कहा कि संघर्ष यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यह बताने और समझाने के लिए काफी है कि राज्य की जनता बदलाव चाह रही है.

संघर्ष यात्रा के मौके पर हेमंत ने हिरणपुर प्रखंड के सुभाष चौक के अलावे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में सभा भी की. संघर्ष यात्रा के मौके पर जिला मुख्यालय में सैकड़ों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन भी थामा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details