पाकुड़: हेमंत सोरेन ने कहा कि जेएमएम की संघर्ष यात्रा राज्य के लोगों को रघुवर सरकार के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए है. पिछले 4 सालों में रघुवर सरकार ने आदिवासियों, मूलवासियों, अल्पसंख्यकों, दलितों पर अत्याचार किया है. राज्य के जल, जंगल और जमीन पर खतरा मंडरा रहा है. आगामी चुनाव में रघुवर सरकार के अत्याचार का जनता बदला लेगी.
लिट्टीपाड़ा में हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और लूट-खसोट को अंजाम देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ में निर्दोष ग्रामीणों की जान ले ली गयी. झारखंड के लोगों को आपस में लड़ाने के लिए गलत नीतियों को जबरन थोप कर सामाजिक तानाबाना को खत्म करने का काम रघुवर सरकार ने किया है. इसका हिसाब 2019 के चुनाव में लिया जाएगा.