झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन ने की विजय हांसदा को जिताने की अपील, कहा- BJP है देश के लिए सबसे बड़ा खतरा - झारखंड समाचार

हेमंत सोरेन ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र में जेएमएम प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके निशाने पर बाीजेपी रही उन्होंने कहा कि इस देश को बीजेपी से खतरा है.

मंच पर मौजूद हेमंत सोरेन

By

Published : May 14, 2019, 5:32 PM IST

पाकुड़: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र पर कब्जा करना चाहते हैं.

देखें पूरी खबर

हेमंत सोरेन ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित जेएमएम के प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में राहशपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जीएसटी के नाम पर करोड़ों को बेरोजगार कर दिया गया. ये लगो पैसे के बदौलत देश के संविधान एवं लोकतंत्र पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, देश में अशांति फैलाने का काम किया गया. देशभक्ति और राष्ट्रवाद के नाम पर सिर्फ वोट लेने का काम हुआ है. बिना पानी का शौचालय मोदी शासनकाल में बना दिया गया, ऐसा शौचालय बना है कि यदि उसमें एक बार अमित शाह गए तो उन्हें निकालना भाजपा लोगों को मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-PM के संथाल ट्रिप को लेकर बीजेपी को उम्मीद, JMM का दावा नहीं चलेगा 'मोदी मैजिक'

हेमंत सोरेन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा मॉबलींचिंग के आरोपियों का भाजपा के मंत्री स्वागत करते हैं. अगर देश को खतरा है तो बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती किसानों की आत्महत्या, आदिवासी, दलित, महिलाओं के सुरक्षा से और सबसे बड़ा देश को खतरा है भाजपा से है. उन्होंने लोगों से 19 मई को विजय हांसदा को जीताने के लिए तीर-धनुष छाप पर बटन दबाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details