झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में हेमंत सोरेन की चुनावी सभा, कहा- हमारी सरकार बनी तो फसलों का उचित मूल्य मिलेगा

झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान समाप्‍त हो गया है. इसके साथ ही 221 प्रत्‍याशियाें की किस्‍मत ईवीएम में बंद हो गई. अब इंतजार अंतिम चरण का है जिसे लेकर प्रत्याशी अपना दम-खम दिखाने और विरोधियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं थक रहे हैं. इसी कड़ी में जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पाकुड़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया.

Hemant Soren addressed
हेमंत सोरेन का चुनावी सभा

By

Published : Dec 16, 2019, 9:42 PM IST

पाकुड़:सोमवार को जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करने लिट्टीपाड़ा प्रखंड के नावाडीह मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी दिनेश विलियम मरांडी के पक्ष में वोट की अपील की.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि रघुवर शासनकाल में प्रदेश की जनता को रसातल में भेजने का काम किया गया. सीएनटी/एसपीटी एक्ट हो या धर्मातंरण बिल सरकार ने यहां के आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को तंग-तबाह करने का काम किया है.

जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के समुचित विकास के लिए गठबंधन की सरकार बनाना है. मौजूदा सरकार ने राज्य के युवाओ को रोजगार और नौकरी से वंचित किया है. गरीबों की जमीन पुंजीपतियों को देने के लिए कई हथकंडे अपनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें -उग्रवाद प्रभावित इलाके में जबरदस्त उत्साह, एक करोड़ के इनामी नक्सली के बूथ पर भी लगी लंबी कतार

जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इस बार सोच समझकर वोट करना है और छत्तिसगढ़िया मुख्यमंत्री को झारखंड से खदेड़ देना है. उन्होने कहा कि राज्य को बचाना है तो बीजेपी और आजसू को हरा कर महागठबंधन की सरकार बनाये. हम किसानों को उसके उपजाए फसलो की उचित मूल्य देने का काम करेंगे.

चुनावी सभा को जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक साइमन मरांडी ने भी संबोधित किया और लोगो से राज्य के विकास के लिए जेएमएम को जिताने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details