झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज हवा और ओले के साथ हुई भारी बारिश, आम और गेहूं की फसल बर्बाद

पाकुड़ जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसान की फसल को बर्बाद कर दिया है. इस बारिश और ओलावृष्टि में आम और गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, कृषि विभाग ने इस बारिश में मक्के के फसल को लाभ होने की बात कही है,

Heavy rain with hailstorm in Pakur
पाकुड़ में बारिश

By

Published : Apr 11, 2020, 10:19 PM IST

पाकुड़: जिले में तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों की उम्मीद पर पानी फेर दिया. बारिश के कारण मौसम सुहाना तो हुआ, लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के कारण सिद्धू कान्हू की जयंती हुई फीकी, जिला प्रशासन ने माल्यार्पण कर शहादत को किया नमन

बता दें कि शनिवार दोपहर से ही आसमान में चारों ओर घने बादल छा गए थे. लगभग 3 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी और जबरदस्त ओले भी गिरे. जानकारी के मुताबिक इस तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने से फलों में आम और फसल में गेहूं को नुकसान होने से किसान परेशान हैं.

कृषि विभाग के बीटीएम मो.समीम ने बताया कि बारिश से गेहूं के फसल को नुकसान होने की संभावना है, जबकि बर्फ गिरने से आम के फसल को. वहीं, उन्होंने बताया कि बारिश से मक्का के फसल को लाभ होगा और किसान इस बारिश में जुट की खेती शुरू कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details