पाकुड़: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है. जिले के सदर अस्पताल के अलावे सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ताकि संभावित कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को अलग से रखा जा सके.
चिकित्सा पदाधिकारियों को दी गई प्रशिक्षण
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान करने, रोगियों के लक्षण, इलाज के तरीकों आदि के बारे में भी प्रशिक्षण भी दी गई है. हाल के दिनों में पाकुड़ मे चीनी नागरिक आने की मिली सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने चीनी नागरिक से संपर्क किया और वहीं कोरोना वायरस से ग्रसित तो नहीं है इसकी जांच के लिए उसे रिम्स भेजा गया. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.