पाकुड़: मालदा से बेंगलुरु जाने वाली साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज पाकुड़ में हरी झंडी दिखाकर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता अमर बाउरी और राज्यसभा सांसद आदित्य कुमार साहू ने रवाना किया. मौके पर हावड़ा रेल डिवीजन के डिविजनल मैनेजर संजीव कुमार, वरीय रेल अधिकारी एवं हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
बता दें कि जैसे ही मालदा बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस पाकुड़ स्टेशन पहुंची लोगों ने उसका स्वागत किया. ट्रेन के ठहराव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पूरा देश आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है और इसी उपलक्ष्य में अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि आजादी के सौ साल पूरा होने पर 2047 में भारत विश्व में पहले स्थान पर पहुंचेगा. अमर बाउरी ने कहा कि शिक्षा, सड़क, स्वास्थ के क्षेत्र में देश विकसित हो इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है.