पाकुड: जिले में सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव की 551वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. जयंती सह प्रकाशोत्सव के मौके पर सिख धर्मावलंबियों ने गुरुद्वारे में सबत कीर्तन, अखंड पाठ, अरदास किया. सुबह से ही जिला मुख्यालय के सेठ हृदुमल गुरुद्वारा में सिख समाज के लोग अपने परिजनों के साथ प्रकाशोत्सव में भाग लेने पहुंचने लगे थे.
पाकुड़ में धूमधाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती, निकाली गई शोभा यात्रा
पाकुड़ में गुरुनानक जयंती मनाई गई. इस मौके पर कीर्तन, अखंड पाठ, अरदास किया गया. गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर सेठ हृदुमल गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सिख समुदाय के अलावा दूसरे धर्मों के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया.
इसे भी पढे़ं:- पाकुड़ः DC ने मतदाता जागरूकता रथ किया रवाना, नए वोटरों से नाम दर्ज कराने की अपील
गुरुनानक देव की जयंती के मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सिख समुदाय के अलावा दूसरे धर्मों के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और वाहे गुरुजी की खालसा वाहे गुरुजी की फतह का जयघोष किया. ग्रंथी भाई ट्विकंल सिंह ने ग्रंथ का पाठ किया. वहीं निता कौर, रोजी कौर, शिव कुमार, प्रेम चंद, श्रीचंद, कानता बाधवानी ने भी अखंड पाठ किया. गुरुनानक देव की जयंती कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सिख धर्मावलंबियों ने भजन कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा निकाली और प्रकाश पर्व पर लोगों को अच्छे विचार, सच्चे आचरण और सामाजिक चिंतन का संदेश दिया गया.