झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यात्रियों की सुरक्षा के साथ बाल व्यापार भी रोकेगी GRP, लगाया गया जागरूकता कैंप - लगाया गया जागरूकता कैंप

जीआरपी अब बाल व्यापार पर भी रोक लगाने के काम जुट गई है. जीआरपी रेलवे स्टेशन परिसर के अलावे कई स्थानों पर स्वयंसेवी संस्था जनलोक कल्याण परिषद के सहयोग से लोगों को जागरूक भी कर रही है. इससे संबंधित टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है.

GRP, जीआरपी
जानकारी देते जीआरपी के जवान

By

Published : Jan 15, 2020, 8:16 PM IST

पाकुड़: रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ अब जीआरपी बाल व्यापार पर भी रोक लगाने के काम जुट गई है. जीआरपी रेलवे स्टेशन परिसर के अलावे कई स्थानों पर स्वयंसेवी संस्था जनलोक कल्याण परिषद के सहयोग से जागरूकता शिविर लगाया.

देदेखें पूरी खबर

लोगों को किया गया जागरूक
शिविर में दूर-दराज से रेल यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले ग्रामीणों को बाल अपराध पर रोक लगाने को लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदमों की जानकारी के साथ उन्हें जागरूक करने का काम शुरू किया गया है. आयोजित जागरूकता कैंप में जीआरपी प्रभारी मोहन दास ने सैकड़ों लोगों को जागरूक किया और किसी प्रकार के बाल व्यापार की जानकारी मिलने पर सूचना का आदान-प्रदान करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-राज्य की जनता का ख्याल रखते हुए निर्धारित होगी स्थानीय नीति, जनता को घबराने की नहीं है जरूरत: कांग्रेस

दी गई टॉल फ्री नंबर की जानकारी
बाल व्यापार पर रोकथाम को लेकर जारी टॉल फ्री नंबर के अलावे डायल 100 के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गयी. जीआरपी ओपी प्रभारी मोहन दास ने जिले के लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, हिरणपुर के ग्रामीण इलाकों से रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को जागरूकता कैंप के उद्देश्य और प्रशासन की तरफ से बाल व्यापार पर रोकथाम को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी.उन्होंने बाल व्यापार में शामिल दलालों की जानकारी भी पुलिस और रेल पुलिस को देने की अपील की. इस मौके पर जनलोक कल्याण परिषद के सचिव विनोद प्रमाणिक भी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details