पाकुड़: लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने की अपील अपने-अपने तरीके से प्रतिदिन कर रहे हैं. वहीं, जिले में एक ऐसा भी सरकारी सेवक है जो अपनी ड्यूटी करने के बाद लोगों को गाना सुनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
यह सरकारी सेवक ड्यूटी के बाद गाना गाकर लोगों को कर रहा जागरूक, लॉकडाउन पालन करने की कर रहे अपील - सुमिल मिश्रा गाना गाकर लोगों को कर रहे जागरूक
पाकुड़ में सरकारी सेवक सुमित मिश्रा अपनी ड्यूिटी के बाद गाना गाकर लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं. अपने गाने कि जरिए वो लॉकडाउन का अनुपालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील कर रहे हैं.
![यह सरकारी सेवक ड्यूटी के बाद गाना गाकर लोगों को कर रहा जागरूक, लॉकडाउन पालन करने की कर रहे अपील Government servant sumit mishra making people aware for lockdown after duty](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6733214-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें-कोरोना लॉकडाउन: लाचार मां-बाप का श्रवण कुमार, ठेले पर लेकर पहुंचा अस्पताल
जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के डूमरचीर पंचायत में पदस्थापित जन सेवक सुमित कुमार मिश्रा प्रतिदिन पाकुड़ जिले मुख्यालय से अमरापाड़ा डियूटी जाते हैं और देर संध्या में लौटने के बाद वे सोशल मीडिया पर गाना रिकॉर्ड कर लोगों को कोरोना वायरस को हराने, लॉकडाउन का अनुपालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने को लेकर खुद से कंपोज किये गए गाने को फेसबुक में अपलोड करते हैं.
जन सेवक सुमित मिश्रा का कहना है कि लॉक डाउन के बावजूद कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकल जाते हैं, लोग सोशल डिस्टेंस का सही तरीके से पालन करते नहीं देखे जाते. इसलिए वैसे लोगों को जागरूक करने का काम सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है. वहीं, सुमित मिश्रा के इस पहल की लोग जिले में काफी सराहना कर रहे है.