पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सिलकुट्टी गांव के निकट अज्ञात अपराधियों ने एक युवती की हत्या कर शव फेंक दिया (Girl Murder Pakur). सूचना पर एसपी हृदीप पी जनार्दनन, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, हिरणपुर एवं महेशपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें-खूंटी में सीएम हेमंत सोरेन के पोस्टर को फाड़ने की हिमाकत! सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
एसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि अज्ञात अपराधियों ने युवती की हत्या कर शव यहां फेंक दिया है. एसपी ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. मृतका की पहचान अबतक नही हो पाई है. एसपी ने बताया कि मृतका की पहचान हो, इसके लिए आसपास के ग्रामीणों से संपर्क किया गया है.
साथ ही सभी थानों में मृतका की तस्वीर भेजी गई है. पुलिस इस बिंदु पर तहकीकात कर रही है कि कहीं युवती के साथ पहले दुष्कर्म तो नहीं किया गया. हालांकि दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले में पुलिस फिलहाल कुछ बोलने से बच रही है. इधर शव मिलने की खबर पर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी.
हत्या कर शव फेंकने का पैटर्नः झारखंड में हत्या कर शव दूसरी जगह फेंकने का चलन बढ़ता नजर आ रहा है. इस घटना से एक पखवाड़े पहले गुमला के उरांव छात्रावास के पास एक शव मिला था. उस शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी. वहीं दो पखवाड़े पहले झारखंड के धनबाद जिले में झाड़ी में एक मासूम बच्ची का शव मिला था. उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.