झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रक की चपेट में आाने बच्ची की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक-खलासी को जमकर पीटा - girl died after being hit by a truck in pakur

पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. आसपास के लोगों ने चालक एवं खलासी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

6-year-old girl died after being hit by  truck
ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची मौत हो गयी

By

Published : Jan 23, 2021, 4:22 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के महारो गांव के निकट एक ट्रक की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस दौरान आसपास के लोगों ने चालक और खलासी को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई की. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी के मुताबिक महारो गांव की 6 वर्षीय आकांक्षा किस्कू सड़क किनारे खेल रही थी और वह ट्रक की चपेट में आ गई. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इधर हादसे के बाद आसपास के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चालक-खलासी को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची उसने किसी तरह चालक एवं खलासी को ग्रामीणों के चंगुल से बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ें-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर निकाली गई सोभा यात्रा, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने नेताजी की प्रतिमा पर की माल्यार्पण

इधर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हिरणपुर कोटलपोखर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में एसपी मणिलाल लाल मंडल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भेज दी गई है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायलों का हर संभव बेहतर इलाज कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमाटम कराने की तैयारी की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details