पाकुड: पश्चिम बंगाल के फरक्का में गंगा और तोड़ाई नदी ऊफान पर है. पाकुड़ पश्चिम बंगाल से सटा है. जिसके कारण गंगा का पानी (Ganga Water) जिले के कई निचले इलाकों में हर साल घुस जाता है. जिले के सदर प्रखंड के इलामी, रामचंद्रपुर और तारानगर पंचायत में इस बार भी गंगा का पानी घुस गया है, जिसके कारण जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज में बोट में अस्पताल, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोट एंबुलेंस से कराया जा रहा इलाज
इलाके में गंगा का पानी घुस जाने से ग्रामीण परेशान हैं. वहीं किसानों का फसल भी बर्बाद हो गया है. बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की टीम जुट गई है. डीसी वरूण रंजन ने अधिकारियों के साथ जलमग्न तीनों पंचायतों का दौरा किया और ग्रामीणों से न केवल उनका हालचाल जाना, बल्कि सरकारी मदद पहुंचाने का भी भरोसा दिया. इस दौरान डीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों से आवश्यक जानकारी ली और बीडीओ को वैसे परिवार जो जलजमाव के कारण घर में खाना नहीं बना पा रहे हैं, उन्हें सूखा राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया.
डीसी का अधिकारियों को निर्देश