पाकुड़:पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पैसा बांटने का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो की खूब चर्चा खासकर दूसरे दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच हो रही है. जिसकी जानकारी मिलने के बाद एफएसटी की टीम ने वीडियो की जांच पड़ताल की और दंडाधिकारी प्रेम सुजीत तिग्गा ने मुफसिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
दर्ज एफआईआर में शिकायत में दंडाधिकारी तिग्गा ने कहा कि कांग्रेसी समर्थक फिरोज आलम नाम के व्यक्ति ने इलामी गांव में कार्यकर्ता और समर्थकों के बीच नामांकन रैली में जाने के लिए खुलेआम पैसे बांटे हैं. जो आदर्श आचार संहिता का उलंघन है. तिग्गा के लिखित बयान पर पुलिस ने मुफसिल थाना कांड संख्या 137/19 के तहत फिरोज आलम को नामजद अभियुक्त बनाया है. वीडियो को लेकर जब कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम ने उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. जबकि इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रसन्ना मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रस्टाचार में शुरू से संलिप्तरहे हैं और पैसे के बल पर राजनीति कर रहे हैं जो जनता सब देख रही है.