पाकुड़: गांव की ही एक लड़की के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग में खलल डालने की सजा मौत मिलेगी वो भी अपने दोस्त के हाथों ये रहमान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा गांव में रहने वाले युवक रहमान की हत्या कर दी गई.
खेत में लाश
हत्या के इस मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है वह दोस्ती के नाम पर एक धब्बा है. बीते सात अप्रैल को मनिकापाड़ा गांव के एक खेत में मिले शव मामले में मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने खुलासा कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक के पाइप बरामद कर ली गई है.
दोस्त ने रची साजिश
घटना में शामिल काजीउर रहमान को गिरफ्तार किया गया है और उसके साथ एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. हबीबुल रहमान की हत्या मामले का मुख्य आरोपी बाल अपराधी है. अपनी प्रेमिका के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग में बाधा डालने के कारण घटना की साजिश रची गई थी.