पाकुड़:पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला स्थित शमशेरगंज और पाकुड़ जिले के चांदपुर गांव के लोगों के बीच आपसी विवाद हुआ था. इस विवाद में हुए पत्थरबाजी और अगलगी की घटना के बाद उत्पन्न विवाद धीरे-धीरे शांत होने लगा है. दोनों राज्यों की पुलिस की सक्रियता और गणमान्य लोगों के सहयोग से अब चांदपुर गांव का जनजीवन सामान्य होने लगा है.
शांति बहाल करने की अपील
विवाद को खत्म करने और दोनों पक्षों के बीच शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और पाकुड़ जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया और गांव के लोगों से शांति बहाल करने की अपील की. शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार ने जिला पुलिस के जवानों के साथ चांदपुर गांव में घंटों कैंप किया.
ये भी पढ़ें-चुनाव के बाद पहली बार आमने सामने हुए रघुवर-सरयू, नहीं हुई बात, मुस्कुराहट के पीछे दिखी कड़वाहट