पाकुड़: जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर भोले भाले लोगो को ठगने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप, रबर स्टाम्प, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आई स्कैनर, यूएसबी हब, मोबाइल, वेब कैमरा समेत लाखों रुपये के सामान को जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन को लेकर रहे होशियार, नहीं तो गायब हो जाएगी सारी कमाई
गुप्त सूचना पर छापेमारी
पाकुड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा सदर प्रखंड के मनिरामपुर गांव में बीते कई दिनों से चल रहा था. गुप्त सुचना से मिली जानकारी के आधार पर मुफस्सिल थाने की पुलिस जब लुतफुल शेख के घर पर पहुंची तो इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक छापेमारी के वक्त लुतफुल शेख के घर पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. हालांकि छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी लुतफुल शेख, असरफ शेख, और पश्चिम बंगाल के दो अन्य अपराधी फरार हो गए.