झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी आधार कार्ड के गोरखधंधे का खुलासा, स्टाम्प, स्कैनर समेत कई सामान बरामद - Fake Aadhar card scam exposed in Pakur

पाकुड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने के बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नकली आधार कार्ड बनाने के कई सामान बरामद किए हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान अपराधी फरार होने में कामयाब रहे.

fake aadhar card
फर्जी आधार कार्ड

By

Published : Jul 18, 2021, 7:29 PM IST

पाकुड़: जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर भोले भाले लोगो को ठगने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप, रबर स्टाम्प, फिंगर प्रिंट स्कैनर, आई स्कैनर, यूएसबी हब, मोबाइल, वेब कैमरा समेत लाखों रुपये के सामान को जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन को लेकर रहे होशियार, नहीं तो गायब हो जाएगी सारी कमाई

गुप्त सूचना पर छापेमारी

पाकुड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा सदर प्रखंड के मनिरामपुर गांव में बीते कई दिनों से चल रहा था. गुप्त सुचना से मिली जानकारी के आधार पर मुफस्सिल थाने की पुलिस जब लुतफुल शेख के घर पर पहुंची तो इस बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक छापेमारी के वक्त लुतफुल शेख के घर पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. हालांकि छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी लुतफुल शेख, असरफ शेख, और पश्चिम बंगाल के दो अन्य अपराधी फरार हो गए.

ग्रामीणों से वसूली

पुलिस की कार्रवाई के दौरान यह खुलासा हुआ कि अपराधी गांव के भोले-भाले लोगों को झांसा देकर अवैध तरीके से उनका आधार कार्ड बना रहे थे. आधार कार्ड बनाने और उसकी त्रुटियों में सुधार के लिए ग्रामीणों से सैकड़ों रुपए की वसूली रोजाना की जा रही थी.

अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज

छापेमारी के बाद प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार की लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. कांड संख्या 126/21 भादवी की धारा 406, 419, 420/34 के तहत लुतफुल शेख असरफ शेख को नामजद और दो अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details