पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सुनील भास्कर ने पत्रकार सम्मेलन कर मामले का खुलासा किया.
अपहरण के बाद महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार - wrong behavior of girl
पाकुड़ में रविवार को एक लड़की से साथ चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
एसपी भास्कर ने बताया कि बीते 2 जून को एक लड़की अपने बुआ के घर जा रही थी इसी क्रम में चार युवकों ने लड़की का अपहरण कर उसे जंगल की ओर ले गए और उसके साथ सभी 4 आरोपियों ने दुष्कर्म किया.
पीड़िता के बयान पर अमड़ापाड़ा थाने में कांड संख्या 33/19 और भादवी की धारा 376 डी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सकल हेम्ब्रम, विनज सोरेन, मुंशी हेम्ब्रम और बुधराय टुडू को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया. वहीं, एसपी ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.