पाकुड़: पूर्व मंत्री साइमन मरांडी का निधन हो गया. उनके पैतृक आवास पर 14 अप्रैल को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी गई. उसके बाद रीति रिवाज के साथ उनके बेटे दिनेश विलियम मरांडी ने उनका अंतिम संस्कार किया. स्वर्गीय मरांडी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय लोग पहुंचे थे.
पूर्व मंत्री साइमन मरांडी के पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके हिरणपुर आवास से पैतृक आवास लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया गांव लाया गया, जहां उन्हें अंतिम सलामी दी गई. पूर्व मंत्री मरांडी का अंतिम दर्शन के लिए पूरे इलाके से लोगों की भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हेलिकॉप्टर से लिट्टीपाड़ा पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी. वहीं सड़क मार्ग से मंत्री चम्पई सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, पूर्व विधायक अकिल अख्तर, जिले के डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, एसडीओ प्रभात कुमार, सभी प्रखंडो के बीडीओ, सीओ, थानेदार भी उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.