पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा के जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं चर्चा के विषय हैं. इस आग पर रोक लगाने को लेकर वन विभाग की कवायद तेज हो गयी है. वन प्रमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को वन अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान के अलावे वन पाल रेंजर फोरेस्टर ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कचहरी बाबा मंदिर के पीछे जंगल में लगी आग, लाखों की लकड़ियां जलकर राख