झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ के जंगलों में आग लगने की घटना पर रोक लगाने की कवायद, वन अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पाकुड़ में लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा के जंगलों में आग लगने की घटना पर रोक लगाने को लेकर वन विभाग की कवायद तेज हो गई है. वन प्रमंडल कार्यालय के सभागार में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Fire safety training program in Pakur
पाकुड़ में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 7, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 8:56 AM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा के जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटनाएं चर्चा के विषय हैं. इस आग पर रोक लगाने को लेकर वन विभाग की कवायद तेज हो गयी है. वन प्रमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार को वन अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में वन प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्राम प्रधान के अलावे वन पाल रेंजर फोरेस्टर ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कचहरी बाबा मंदिर के पीछे जंगल में लगी आग, लाखों की लकड़ियां जलकर राख

अनिल कुमार सिंह ने दी जानकारी

रेंजर अनिल कुमार सिंह ने जंगलों में आग लगी की घटना पर रोक लगाने को लेकर किये जाने वाले कार्यों, नुकसान और इससे बचाव के उपायों के बारे में बताया. वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए जागरूकता पर विशेष बल दिया. डीएफओ ने वन पाल एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने गांव के लोगों को जागरूक करने की अपील की.

Last Updated : Mar 7, 2021, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details