झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर में घुसा 10 फीट का विशालकाय अजगर, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - etv news

पाकुड़ में वन विभाग की टीम ने एक विशालकाय अजगर को हिरणपुर प्रखंड के हाथकाठी गांव के एक मकान से रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया. अजगर लगभग 10 फीट का था.

10 feet giant python in Pakur
10 feet giant python in Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 2:06 PM IST

घर में मिला विशालकाय अजगर

पाकुड़: जिले के एक घर में 10 फीट के अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. घरवाले हो-हल्ला करने लगे. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. अजगर को घर से निकालने की किसी की भी हिम्मत नहीं हुई. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया. जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें:मक्के की खेत में मिला सात किलो का अजगर, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिले के हाथकाठी गांव के गयाराम साहा के मकान में बीते देर रात को एक 10 फीट लंबा अजगर घुस गया. जैसे ही अजगर पर गयाराम सहित उसके परिवार के सदस्यों की नजर पड़ी, हड़कंप मच गया. सभी हो-हल्ला करने लगे. जिसे सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लेकिन इतना लंबा अजगर देख इसे भगाने की किसी में हिम्मत नहीं हो पाई. जिसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वनकर्मी हाथकाठी गांव पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. वनकर्मियों ने बताया कि काफी बारिश होने के कारण भटक कर अजगर मकान में घुस गया था.

अजगर को जंगल में सकुशल छोड़ा गया:वनकर्मियों ने बताया कि विशालकाय अजगर को लिट्टीपाड़ा के घने जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है. वन कर्मियों ने बताया कि बारिश के कारण कुछ प्रजाति के सांप घरों में घुस कर अपना आशियाना बनाने का प्रयास करते हैं. ऐसी परिस्थिति में लोग सांप पर किसी प्रकार का हमला ना करें, इसकी जानकारी वन विभाग को दें ताकि सुरक्षित रेस्क्यू कर वन्य प्राणियों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details