झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: वन विभाग की छापेमारी में 46 बोरी अमोनियम नाइट्रेट जब्त, जांच में जुटी पुलिस - jharkhand news

पाकुड़ में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. ये कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की. जब्त वाहन सहित अमोनियम नाइट्रेट को थाने के हवाले कर दिया गया है. वहीं, पुलिस अब जांच में जुट गई है.

वन विभाग की छापेमारी

By

Published : Apr 20, 2019, 3:29 PM IST

पाकुड़: जिले में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया है. कहा जा रहा है कि विभाग को पाकुड़िया के इलाके में अवैध लकड़ी ले जाए जाने की सूचना मिली थी. इस जानकारी के बाद जब छापेमारी की गई तो वाहन से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया.

वन विभाग की छापेमारी

ये भी पढ़ें-जवान को बचाने में डूबे लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला, गांव में फैला मातम

जानकारी के अनुसार, सूचना के बाद जब रेंजर अनिल कुमार सिंह गांव पहुंचे तो एक वाहन को आते देखा. उन्होंने उसे जैसे ही रोकने का इशारा किया, तो चालक वाहन को और तेज भगाने लगा और झारखंड बंगाल की सीमा के पास वाहन को रोककर फरार हो गया.

वन विभाग की टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. वाहन में अमोनियम नाइट्रेट की 46 बोरियां थी जिसका वजन लगभग 2300 किलो था. उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पाकुड़िया थाने को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे और वाहन सहित अमोनियम नाइट्रेट को जब्त कर लिया.

थाना प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बताया कि जब्त वाहन बिना नंबर का है और कोई कागजात भी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि अमोनियम नाइट्रेट कहां से लाया जा रहा था और किसे सप्लाई किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details