झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से लाता था टिकट - ईटीवी झारखंड न्यूज

पाकुड़ के झीकरहट्टी गांव में छापेमारी की गई , जिसमें लाखों रुपये के लॉटरी टिकट के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया. गांव के बशीर शेख के घर में छापेमारी की गई,  इस दौरान 2262 बंडल लॉटरी टिकट, मुहर, कैलकुलेटर, डायरी जब्त की गई. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त सभी लोग काफी दिनों से पश्चिम बंगाल से लॉटरी लेकर अवैध तरीके से जिले के विभिन्न इलाकों में बेचने का काम करते थे.

अवैध लॉटरी टिकट के साथ पांच गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2019, 5:12 PM IST

पाकुड़:मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सदर प्रखंड के झीकरहट्टी गांव में छापेमारी की, जिसमें लाखों रुपये के लॉटरी टिकट के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह कारोबार महीनों से चल रहा था, जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

देखें पूरी खबर

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यहां पर यह धंधा कई महीनों से चल रहा था जिसकी गुप्त सूचना मिली थी. झिकरहट्टी गांव के बशीर शेख के घर में छापेमारी की गई, इस दौरान 2262 बंडल लॉटरी टिकट, मुहर, कैलकुलेटर, डायरी जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि लॉटरी के इस कारोबार में शामिल किस्मतकदमसार के जहीरुल शेख, लखनपुर के श्रीकांत भास्कर, झिकरहट्टी गांव के बशीरुद्दीन शेख और आतराल शेख को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि उक्त सभी लोग काफी दिनों से पश्चिम बंगाल से लॉटरी लेकर अवैध तरीके से जिले के विभिन्न इलाकों में बेचने का काम करते थे, इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान कई डायरी जब्त किये गए हैं, जिसमें कोलकाता के भगत डिस्ट्रीब्यूटर सहित कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details