पाकुड़ : पाकुड़ जिले में 26 नवंबर से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर नामांकन स्थल अनुमंडल कार्यालय परिसर में तैयारी पूरी की गयी. जिसके लिए प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाया हुआ है. जिले में तीन विधानसभा चुनाव की तैयारी में नामांकन कक्ष से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी व्यवस्था की गयी. जिससे चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान न पड़े.
ये भी देखे : रांची विधानसभा सीट से झारखंड चेंबर के सदस्य पवन शर्मा ने किया नॉमिनेशन, कहा- राज्य की BJP सरकार ने किया मजबूर
आगामी 20 दिसंबर को पाकुड़ जिले में तीन विधानसभा सीटों के लिए अंतिम चरण का चुनाव होना है. जिस दौरान अंतिम चरण के चुनाव में इस्तेमाल होने वाले वीवीपेैट एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का पहला रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने दिया. चौधरी ने इस दौरान 1218 ईवीएम 1320 वीवीपेट का पहला रेंडमाइजेशन किया गया.
रेंडमाइजेशन के मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद थे. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 1014 बूथों पर इस्तेमाल होने वाले ईवीएम एवं वीवीपेैट के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी वहां मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को डीसी ने दिया.